1 फ़रवरी

आपका जीवन यूरेनस और सूर्य के साथ जुडा हुआ है,आपके जीवन के शुरुआती साल काफ़ी अच्छी तरह से गुजरेंगे,आपका जीवन सक्रियता से जुडा है,आपके परिवार में आकस्मिक परिवर्तन होंगे और आपके लिये बनायी गयी किसी भी योजना का क्रियान्वन नही हो सकेगा,अपनी कम उम्र में ही आप अपने लिये रास्ता तलाशने के लिये निकल पडेगें.आपके अन्दर बहुमुखी योग्यत अहोगी आप महत्वाकांक्षी होंग्ते आपका संकल्प अटल होगा,आपकी इच्छायें काफ़ी सबल होंगी,आप सफ़लता की मंजिल तक जाने के लिये कई प्रकार के रास्ते अपनायेंगे,आप अपने कामों की बजह से अपने आसपास के लोगों के अन्दर जलन बढायेंगे,वे आपके कामों से जलन बिना बात के रखेंगे,और इसी के द्वारा कितने ही लोग आपको किसी न किसी बात से फ़ंसाने की साजिस रचेंगे,और आपको अपने साथ मिलाकर ही धोखा देंगे,अपने जीवन के आरम्भ में जो भी क्षेत्र अपने काम के लिये चुनेंगे उसमें परिवर्तन करने पडेंगे,आपसे जो भी लोग मिलेंगे,वे आपके साथ किसी न किसी प्रकार से धोखा जरूर देंगे,आप अगर किसी प्रकार से साझेदारी करते है तो आपको हर समय सावधान रहना पडेगा,आपके साथ काम करने वाले कहां पर आपको डुबोकर चल दें कोई पता नही है,अगर आप कार्य के मामले में अपनी ही योग्यता का परिचय देकर काम करें तो बहुत अच्छा रहेगा,और अगर आप किसी प्रकार से भी अपना बना कर किसी का सहारा लेना चाहते है तो वह आपको आसानी से धोखा देगा.आपको अपने लिये हमेशा ऊंचा सोचना होगा और अपने से ऊंचे लोगों के साथ मिलकर चलना होगा,जहां पर दूसरों के हित की बात की जाती हो वहां पर आपको अपनी किस्मत को नही अंजवाना चाहियेम,और न ही कोई खतरा उठाना चाहिये,जल्दी से पैसा कमाने के चक्कर में आप अपने को बरबाद कर सकते है,डाक्टरों,बकीलों,अभिनेताओं कलाकारों तथा अन्य कला से जुडे व्यवसायों वाले लोगों के लिये फ़रवरी महिना अनुकूल नही माना जा सकता है,इस समय में दूसरों के व्यापार से रुपहा कमाना सबसे अच्छा तरीका है,आपके अन्दर अत्याधिक बौद्धिक स्फ़ूर्ति होगी,आपकी पाचन क्रिया अक्सर गडबड ही रह सकती है,आपको एक या दो बार नही खाना चाहिये बल्कि आपको कई बार थोडा थोडा करके खाना चाहिये,औरों की अपेक्षा आपको नींद की भी अधिक जरूरत होती है,इसलिये समय निकाल कर अपने को सुस्ताने का भी प्रबंध करना चाहिये,सुस्ताने के बाद आपके अन्दर गजब की स्फ़ूर्ति पैदा होगी और नींद के द्वारा आप किसी भी रोग को ठीक करने के लिये जिम्मेदार माने जायेंगे.आपको सर्दी वाले रोग भी परेशान करेंगे,फ़ेफ़डे की कमजोरी और प्लूरिसी नामक रोग आपको परेशान कर सकता है अधिक जानकारी के लिये लिखें http://www.astrobhadauria.com

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-ShareAlike 3.0 License